फर्रुखाबाद निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 8,9,10 अक्तूबर को सेवा केंद्र एन ए के पी डिग्री कालेज के निकट आयोजित किया जाएगा।
संयोजक डा. रजनी सरीन ने बताया कि इस वर्ष के तीसरे विकलांग शिविर में एस एन साध ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में सुबह 9 से 2 बजे तक डा. सुबोध कुमार शर्मा, डा. शिखर सक्सेना, डा. कार्तिकेय सिंह, डा. के जी बाथम मरीजों को अपनी सेवाए देंगे।
आयोजक राकेश साध ने बताया कि शिविर में दिव्यांगो को कृतिम पैर,पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को केलीपर्स, बेशाखी आदि उपलब्ध कराई जायेगी। कम सुनने वालो को कान की मशीन दी जायेगी जिसके लिए पहले कान की जांच की जायेगी।हर मरीज को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
यह सहायता दिव्यांग शिविर भारत के अमृतकाल में स्व साध सहदेव नारायन की अमृत स्मृति को समर्पित है।प्रेस वार्ता के दौरान डाo .हरिदत्त दिवेद्वी, डाo शिवांगी डाo अनवार अहमद अमर साध उदय श्री मती मधु साध आदि कई लोग मौजूद रहे।