फर्रुखाबाद (मोहन लाल गौड़)पैंतीसवा मानस सम्मेलन का पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव पंडाबाग के सत्संग भवन में 8 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा।
यह बात मानस के संयोजक डा. रामबाबू पाठक ने अग्रवाल सभा भवन न.1 में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 8 से 12 अक्टूबर को होने वाले मानस कार्यक्रम में पहले दिन सत्संग भवन में सूर्य पूजन सुबह 7 से10 बजे तक स्वामी शिवानंद सरस्वती जी महाराज पांचाल घाट और स्वामी ब्रह्मानंद त्रिदंडी जी महाराज जाजलपुर वाले कराएंगे।
सायंकाल 5 से रात्रि 10 बजे तक मानस विद्वानों का पांच दिन तक प्रवचन होगा जिसमे हरिद्वार से साध्वी प्रज्ञा भारती उर्फ पंक्षी देवी,जालौन से ईश्वर दास ब्रह्मचारी, झांसी से अरुण गोस्वामी,दुर्ग छत्तीसगढ़ से पीलाराम शर्मा,प्रयागराज से रमापति पांडेय,चित्रकूट से सुश्री सुमन रामायणी, झांसी से कु. आस्था शर्मा, नेमिश से मनोज शास्त्री प्रवचन करेंगे।
तबले पर संगत तबला वादक पंडित नंदकिशोर पाठक हमीरपुर देंगे।कार्यक्रम में श्री राम जन्म,श्रीराम विवाह,श्रीराम राज्याभिषेक मानस विद्वानों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। वार्ता में पंडित रामेंद्र मिश्रा,ज्योतिस्वरूप अघिनोत्री,आलोक गौड़,ब्रजकिशोर सिंह किशोर,सुरजीत पाठक बंटू सहित कई लोग मौजूद रहे।