फर्रुखाबाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय द्वारा खाद्य सचल दल के साथ अर्रापहाड़पुर सब्जी मंडी में सुबह छापा मार कर एक कुंतल रंगीन हरी मटर को नष्ट कराया
सहायक आयुक्त खाद्य सैयद शाहनवाज हैदर अफरीदी ने बताया की सुबह 4:00 बजे सब्जी मंडी में छापा मारा गया मंडी परिसर के अंदर साइकिल में बोरियों मैं भरकर बिक्री के लिए प्लास्टिक के पाउच में रंगीन हरी मटर की 6 बोरियां मिली टीम को देखते ही मटर मालिक गायब हो गया 5:30 तक मटर बेचने आए मालिक का इंतजार किया इसके बाद नमूना लिया गया और उसे सब्जी मंडी में ही नष्ट करवा दिया गया