खिड़की से पानी गिरने पर पड़ोसिया ने किया पथराव वृद्ध की मौत परिजनो ने विपक्षियों पर पत्थर मार कर वृद्ध पिता की हत्या करने का लगाया आरोप सूचना पर सीओ ने फोर्स के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल की
फर्रुखाबाद कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई बरियार मोहल्ला गंगा कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय राधेश्याम उर्फ रामदास मुनीम का मंगलवार की रात नातिन द्वारा खिड़की से पानी फेकने पर पड़ोसी से विवाद हो गया
विवाद में जमकर पड़ोसियों ने पथराव किया जिस से एक पत्थर राधे श्याम के सीने में जा लगा जिससे वह जमीन पर गिर गए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डाo ने मृत घोषित कर दिया राधे श्याम की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया परिजन हत्या का आरोप लगा रहे सूचना पर CO सोहराब आलम कायमगंज कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच कर परिवार वालो से घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल की शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्ट को भिजवाया