फर्रुखाबाद (तस्वीर क्राइम न्यूज) मोहम्मदाबाद। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया। चालक फरार
जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज गांव सिअरमऊ निवासी 32 वर्ष के पुष्पेंद्र की शादी मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव नगला बाग निवासी तेज पाल की पुत्री मधु से शादी हुई थी। मंगलवार को पुष्पेंद्र अपने गांव सिअरमऊ से बाइक से ससुराल जा रहा था। स्टेट बैंक के सामने बेबर की ओर ईटें लादकर आ रहा ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से पुष्पेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया । चालक ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर छोड़कर भाग गयाl
स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी भेजा। वहां इलाज के दौरान पुष्पेंद्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।