फर्रुखाबाद (तस्वीर क्राइम न्यूज )नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला मन्न निवासी रामलड़ैते यादव (55) ने कई साल तक आढ़त खोलकर गेहूं, मक्का और धान की खरीद फरोख्त की। उन्होंने व्यापार में घाटा पड़ने के बाद आढ़त बंद कर दी थी। वह गांव में खेतीबाड़ी करने लगे।
सोमवार को पैसे के लेन-देन को लेकर नवाबगंज के एक व्यापारी से पंचायत हुई थी। इसके बाद वह तनाव में आ गए। परिजनों के मुताबिक शाम को उन्होंने खाना नहीं खाया और अपने कमरे में सो गए
।मंगलवार सुबह जागने पर परिजनों ने कमरे में पंखे पर रस्सी के सहारे लटके देखा। इस पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर आसपास के तमाम लोग पहुंच गए। शव को नीचे उतारकर बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया।