फर्रुखाबाद जिला संवाददाता राजू (तस्वीर क्राइम न्यूज )भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने मंगलवार को निषाद पार्टी द्वारा दूसरी बार अनिल कश्यप को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यालय में चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने अनिल कश्यप को माला शाल व चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया कार्यालय पर अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी अनिल कश्यप का स्वागत किया इस मौके पर संदीप बाथम अजीत बाथम संजीव गुप्ता अभिषेक बाजपेई के के कश्यव आदि लोग स्वागत कार्यक्रम में मौजूद रहे (संपादक इंतखाब अख्तर मो 9956793074)