[wonderplugin_slider id=1]

पसमांदा समाज के जिला अध्यक्ष आसिफ कुरैशी महासचिव अनवर राइन एडवोकेट मुजाहिद महानगर अध्यक्ष मनोनीत

फर्रुखाबाद (रेहान खान)तस्वीर क्राइम न्यूज मंगलवार को मनिहारी स्तिथ कसीमुर्रहमान के आवास पर पसमांदा समाज की बैठक सम्पन्न हुई प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली मंसूरी ने संगठन को मजबूत करने के लिए जिले में जिला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी आसिफ कुरैशी को दी साथ ही महासचिव अनवर राईन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमीन महानगर अध्यक्ष मुजाहिद अंसारी महामंत्री सईद अहमद उपाध्यक्ष कसीमुर्रमान सभी को पदो से नवाजा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के बाद प्रदेश सरकार से बिहार की तर्ज पर जाति जनगणना की मांग करते हुए पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में इसके लिए आंदोलन किया जायेगा।

जिला अध्यक्ष आसिफ कुरैशी ने कहा कि दवे,कुचले,शिक्षा,रोजगार,सरकारी नौकरी से वंचित की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा। प्रदेश सचिव आमिर खलीफा ने कहा कि पसमांदा समाज की राजनीति पर भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए बैठक की अध्यक्षता तोसिफ खान उर्फ शिबली ने की (तस्वीर क्राइम न्यूज संपादक इंतखाब अख्तर मो 9956793074)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *