फर्रुखाबाद ,(राजू जिला संवाददाता (तस्वीर न्यूज )थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव बलीपुर में सोमवार को मंडल आयुक्त अमित गुप्ता ने निरीक्षण किया कंपोंजित विधालय पहुंचे इस के बाद खण्ड विकास अधिकारी को साफ सफाई की फोटो अपलोड करने को कहा गांव में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक दिखी ग्राम पंचायत बालीपुर में प्रधान ने पूरे गांव की साफ सफाई अच्छे ठंग से करवा रखी थी
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र डी डी योगेंद्र पाठक पी डी कपिल कुमार डीसी मनरेगा खंड विकास अधिकारी सचिव ग्राम प्रधान आदि लोग मौजूद रहे