फर्रुखाबाद कायमगंज (तस्वीर न्यूज) देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के द्वारा मुख्य डाकघर, पुलग़ालिब तिराहा एवं तहसील परिसर में ” चलाया गया, एक घण्टे तक चले अभियान में झाड़ू लेकर गन्दगी साफ की गई और स्वछता की शपथ ली गई! डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि स्वच्छता कों अपने आचरण और व्यवहार में शामिल करना होंग
इस दौरान भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम मंसूरी, कायमगंज डाकघर के पोस्टमास्टर सर्वेश कुमार, कैशियर पुरषोत्तम सिंह, डाक सहायक सुनील कुमार, राम सरन, राकेश कुमार आदि लोगों ने भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी के साथ झाड़ू लगाकर कर स्वच्छता अभियान चलाया l
(संपादक तस्वीर क्राइम न्यूज इंतखाब अख्तर )