फर्रुखाबाद( तस्वीर न्यूज )प्रिंट एवम् इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों एवम समाजसेवियों का अभिनंदन समारोह भौलेपुर स्थित सिटी न्यूज चैनल कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवियों में करन सिंह हाजी अहमद अंसारी,मोहन अग्रवाल कौशलेंद्र यादव ,राहुल तिवारी,जितेंद्र सिंह राजावत को शाल ओढ़ाकर,प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा पत्रकारों में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम (जन्यमानता टुडे पत्रिका) सर्वेंद्र कुमार अवस्थी इंदू पंजाब केसरी, अनिल प्रजापति सिटी न्यूज, ,ताहिर खा बज्जू जन्यमानता टुडे पत्रिका, मोहन लाल गौड़ पायनियर, राशिद ऊर्फ राजू तस्वीर न्यूज क्राइम इरशाद अली up 76न्यूज रेहान खान जे एम टी न्यूज, विकास दुबे पायनियर ब्रजभान सिंह जे एम टी, दीपक तिवारी जन मान्यता टुडे को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह ने सभी का आभार वक्त करते हुए कहा कि 25 सितम्बर को शाहीन बाग दिल्ली में हुए राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में आप सबके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हू।जिले का यह पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है। पत्रकार सीमित संसाधनों में जनता की आवाज उठाते हैं।सभी पत्रकार समाज सेवा कर रहे हैं।जितेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि एसोसिएशन काफी अच्छा कार्य कर रही है।थोड़े से सहयोग में भी हमे सम्मानित किया,आभार व्यक्त करते है।
हाजी अहमद अंसारी ने कहा कि एसोसिएशन का दिल्ली में पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम काफी सराहनीय है।इसी प्रकार संगठन जनता की आवाज सरकार के समक्ष उठाता रहे।मोहन अग्रवाल ने कहा कि थोड़े से सहयोग के लिए हमे सम्मान देना काफी बड़ी बात है।नगर में काफी समस्याएं है पत्रकार इन समस्याओं को हल करने के लिए रात दिन कवरेज करते है।पत्रकारों का कार्य काफी सराहनीय है।राहुल तिवारी ने कहा कि एसोसिएशन को जहा भी मेरी जरूरत हो मैं हमेशा साथ हूं
पत्रकार इंदू अवस्थी ने कहा कि बगैर सहयोग के कोई भी संगठन नहीं चल सकता है सभी का सहयोग होना जरूरी है
इसके अलावा रफी अहमद अंसारी,हमीद अंसारी,शकील मंसूरी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया (संपादक तस्वीर क्राइम न्यूज इंतखाब अख्तर)