[wonderplugin_slider id=1]

योमे विलादत पर शानो शौकत से निकला जुलूसे मोहम्मदी

नबी के जश्न में परचम लहराए सजावटी गाड़ियां बनी जुलूस का आकर्षण।

फर्रुखाबाद गुरुवार को रकाबगंज स्तिथ काजी साहब की मंस्जिद से पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमें विलादत पर जुलूस की शुरुआत हुई अर्श से फर्श तक नूर की बारिश हुई नबी के शैदाइयो ने रहमते आलम की फजीलतो से खूब झोलियां भरी जिक्रे खैर व नारो की सदाए बुलंद रही l कौमी एकता रही

पैगमबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमें विलादत पर सीरत कमेठी द्वारा जुलुसे मोहम्मदी मुख्य मार्ग पर निकला गया परचमो के साथ नौजवान शैदाई खूब झूमे पैगम्बर की आमद में नातिया कलाम जगह जगह पर गूंजे जुलूस में आकर्षक रोशनी से सजी सजावटी गाड़ियों से नातिया पेश किए गए मरकजी गाड़ी से नात पाक के नज़राने पेश किए l

मुख्य मार्ग पर सजे गेट से होकर जुलूस अपनी मंजिल तय करता हुआ आगे बढ़ता गयाl कांग्रेसी नेता कौशलेंद्र यादव ने सीरत कमेटी के पदाधिकरीर्यो को शाल और माला से सम्मानित किया कमेटी के लोगो ने जुलूस में आए लोगो का गुलपोशी कर स्वागत किया l

कमेटी के सदर सैयद मुताहिर अली सेक्रेटरी गुलजार अहमद खां हाजी मुजफ्फर रहमानी शफीक हुसैन हाजी शराफत खां मोहमद हसीन जुबैर अंसारी शहजाद मीर खा हसीन बेग हाजी दिशाद अफरोज आलम खां मुख्तयार अहमद टेनी आशिफ कुरैशी आरिफ खा सलमान कबीर चांद खा अनवर राइन एडवोकेट कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अंकुर मिश्रा एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *