(नगर संवाददाता रेहान खान )फर्रुखाबाद बुधवार को मोहल्ला सलावत खां स्तिथ हाजी अख्तर हुसैन रहमानी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पैगंबर इस्लाम विलादत के मौके पर एक प्रोग्राम ईद मिलादुन्नबी सल० का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल की बच्चियों के बीच तकरीरी नातिया कलाम का मुकाबला कराया गया
तकरीर मुकाबले में रमशा खान क्लास 11 ने प्रथम स्थान पाया कुलसुम क्लास 11 ने द्वितीय स्थान व हिफजा इस्लाम क्लास 8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और नातिया मुकाबले में प्रथम स्थान जोहा अंसारी क्लास 11 व द्वितीय स्थान हसनैन क्लास 5 तीसरा स्थान इकरा क्लास यूकेजी ने हासिल किया स्कूल प्रबंधक हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी ने सभी बच्चों को पुरस्कार से नवाजा और उन्हें दीनी व दुनियाबी दोनों तालीम में आगे बढ़ने के मार्ग दर्शन किया मौलाना रुस्तम मिस्बाही ने ईद मिलादुन्नबी के मुतालिक नबी सल०की जिंदगी पर रोशनी डाली और उनकी सीरत को अपने के तौर तरीके को समझाया प्रोग्राम में प्रबंधक पुत्र सुफियान हुसैन रहमानी प्रधानाचार्य इरम खान शिक्षक व शिक्षाका जैदी सर मिर्जा आकिब कादरी आदि लोग मौजूद रहे अंत में सलाम पढ़ा गया व दुआ कराई गई बच्चों को मिठाई बांटी गई