छात्र-छात्राएं प्रतियोगिताओं में दृढ़ इच्छा शक्ति से प्रतिभाग कर विजयी हो- संजय कुमार * माध्यमिक विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिताओं का डीएम ने किया शुभारंभ
(जिला संबाददाता राजू )फर्रुखाबाद बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में स्थानीय पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित जनपदीय माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का जिलाधिकारी ने गुब्बारे उड़कर शुभारंभ किया।खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जनपदीय माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने आए जनपद भर के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हारना/जीतना मायने नहीं रखता है,किसी भी खेल प्रतियोगिता में पूरी मेहनत एवं लग्न के साथ भाग ले।
उन्होंने आगे कहा कि सभी छात्र-छात्राओं पूरे विश्वास के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले तथा जीते,सभी छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिताएं प्रारंभ होने से पूर्व जिलाधिकारी ने प्रतिभा करने आए सभी छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति सच्ची लगन एवं खेल भावना से प्रतिभा करने हेतु शपथ भी दिलाई।खेल प्रतियोगिताओं में 800 मीटर सीनियर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।