[wonderplugin_slider id=1]

पिकअप की टक्कर से एक छात्रा की मौत एक घायल

(जिला संबाददाता राजू )फर्रुखाबाद कोचिंग पढ़कर लौट रही दो छात्राओं को पीछे से आ रही पिकअप नें टक्कर मार दी एक छात्रा की मौत हो गई एक छात्रा घायल हो गयी |

थाना कादरी गेट के ग्राम पपियापुर निवासी अनमोल उर्फ पप्पू पाल की 15 वर्षीय पुत्री सोनाली इंटर की छात्रा है| मंगलवार शाम वह अपने ही गाँव की छात्रा सिमरन पुत्री राम रतन शाक्य के साथ कोतवाली फतेहगढ़ के सेट्रल जेल तिराहे के निकट एक कोचिंग में पढाई करके लौट रही थी| उसी दौरान सेंट्रल जेल तिराहे के निकट आलू लादकर पीछे से आ रही पिकअप नें टक्कर मार दी|

टक्कर मारनें के बाद अनियंत्रित पिकअप खड्ड में चली गयी| वहीं टक्कर लगनें से सोनाली के गंभीर चोट आयी जबकि सिमरन के मामूली चोट होनें पर परिजन उसे घर ले गये| वहीं गंभीर रूप से घायल सोनाली को निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होनें पर परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया दुर्घटना के दौरान मौके पर भीड़ लग गयी | भीड़ नें चालक की पिटाई कर दी| सूचना पर पंहुची पुलिस नें चालक और पिकअप को कब्जे में लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *