फर्रुखाबद गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान अचानक हादसा होनें से दो मासूम घायल हो गये| घायल मासूमों को प्राइवेट अस्पताल ले गए जहाँ एक मासूम को मृत घोषित कर दिया गया
|(जिला संबाददाता राजू )थाना मऊदरवाजा के शनि मंदिर से गणपति विसर्जन यात्रा निकल रही थी गंगा दरवाजा निवासी श्रीकिशन यादव के मकान से रामशरण के मकान तक रस्सी बांध कर मटकी फोड़नें का कार्यक्रम था श्रीकिशन व राम शरण के घर के सामने यात्रा पंहुची तो मटकी फोड़ने का कार्यक्रम शुरूहुआ | मटकी फोड़ने के दौरान श्रीकिशन के बाहर दरवाजे पर खडे पिलर में बंधी रस्सी सहित पिलर गिर गया
जिससे नीचे खड़े 10 वर्षीय अनुराग राजपूत पुत्र अनिल निवासी अंगूरी बाग, 12 वर्षीय सुशांत ऊर्फ कोमिल कुमार पुत्र सुनील कुशवाह निवासी ग्राम धारा नगरी गंभीर रूप से घायल हो गये| घायल मासूमों को उपचार के लिए नाला मछरटटा स्थित निजी नर्सिग होम मे ले जाया गया | जहाँ डाक्टर नें अनुराग को मृत घोषित कर दिया| जब कि सुशांत का उपचार किया जा रहा है | मृतक का पैर का आधा पंजा पिलर से कटकर पिलर के नीचे दब गया मौके पर पहुंची पुलिस ने पिलर को हटाकर दबे हुए पंजे को निकाला मृतक की माँ शशि देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
पांच भाईयो में मृतक सबसे छोटा था कक्षा 3 का छात्र सीओ अमृतपुर रविन्द्र कुमार राय, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी की उप निरीक्षक इंद्रजीत ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भिजवाया l