[wonderplugin_slider id=1]

नवाब मोहम्मद खां बंगश वेलफेयर सोसाइटी ने कराया दीनी मुकाबला

फर्रुखाबाद नवाब मोहम्मद खा बंगश बेलफर सोसाइटी में नन्हे मुन्ने बच्चों का दीनी मुकाबला कराया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने मजहबी सवालों के फटाफट जवाब देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया दीनी मुकाबले में छोटे-छोटे बच्चों की मजहबी जानकारी ने सभी का दिल जीत लिया

दीनी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय,आने वाले सभी बच्चों को नवाब मोहम्मद खा बंगश सोसायटी की ओर से पुरस्कार दिए गए,फतेहगढ़ स्थित मस्जिद पत्थर वाली में नवाब मोहम्मद खा बंगश वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अजान ए बिलाली का दीनी मुकाबला हुआ जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अल्लाह हू अकबर की सदाएं लगाकर लोगों का मन मोह लिया इस के बाद बच्चों से दीनी मालूमात के बारे में सवाल पूछे गए जिसका नन्हे मुन्ने बच्चों ने सभी मजहबी जानकारियां देकर सबका दिल जीत लिया और दीनी तालीम का प्रदर्शन किया जो बच्चे प्रतियोगिता में पास हुए उन बच्चों को कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया,

प्रथम आए मोहम्मद अब्दुल्ला, द्वितीय मोहम्मद सफान,तृतीय मोहम्मद नासिर अब्दुल्ला को सम्मानित कर बच्चों की हौसला अफजाई की गई, कमेटी के अध्यक्ष नवाब काजिम हुसैन ने कहा ऐसे दीनी मुकाबला होने चाहिए जिससे बच्चों को दीनी व दुनियावी दोनों तालीम हासिल हो सके,सेक्रेटरी हाजी अफजाल हुसैन ने कहा आज मुस्लिम समाज के बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं ,उनके मां-बाप को चाहिए अंग्रेजी हिंदी के साथ-साथ अपने बच्चों को दीनी तालीम भी हासिल कराए जिससे बच्चों को मजहबी जानकारियां हासिल हो सके, हाजी अनीस अहमद ने कहा बच्चे ही कौम का मुस्तकबिल होते हैं जो मां-बाप अपने बच्चों को अच्छी तरवियत देते हैं वह बच्चे आगे चलकर अपने मां-बाप के साथ-साथ समाज में अपनी एक नई पहचान बनाते हैं,इस मौके मौजूद सलमान कबीर, आरिफ खान, जावेद बंगश, मौलाना राशिद आफताब अली, मोहम्मद यूसुफ मसरूर खान, जफर अहमद,जहीर खान, तसव्वर हुसैन, मोहम्मद जयान आदि लोग l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *