फर्रुखाबाद:(जिला संवाददाता राजू )महिला लिपिक की चेन लूट की घटना का पुलिस नें किया खुलासा चार आरोपियों को किया गिरफ्तार कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला केशव नगर निवासी सरला यादव पत्नी राजेन्द्र यादव एनएकेपी डिग्री कालेज में लिपिक हैं| बीते दिन उनके साथ चेन लूट की घटना हुई थी जब वह आवास विकास चौकी के निकट से अपने घर जा रही थी शुक्रवार को पुलिस नें अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था शनिवार को थाना पुलिस नें आयुष मसीह पुत्र जेम्स लोरेंस निवासी चर्च कम्पाउंडटीचर्स लाइन कादरी गेट, विशाल ठाकुर पुत्र आलम सिंह निवासी विकास नगर बढ़पुर, बादल यादव पुत्र कौशलेन्द्र सिंह यादव केडी रोजी स्कूल बैण्डीपुरा मिशन कम्पाउंड कादरी गेट व अभय दास पुत्र वीरेंद्र दास (बापर्दा) निवासी बैण्डीपुरा मिशन कम्पाउंड को गिरफ्तार किया उनके पास से एक पीली धातु की चेन पुलिस नें बरामद की पुलिस ने चारो आरोपियों का चालान किया न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया l