विरोध करने पर गाली गलौज आग में फेकने की धमकी दी बक्से से नगदी जेवर गायब गांव के दो लोगो पर लगाया आरोप
मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव हैवतपुर गढ़िया निवासी रूबी पत्नी अखलेश की गांव की आबादी में झोपड़ी है शनिवार को रूबी दवा लेने गई थी इसी समय दबंगों ने उस की झोपड़ी में आग लगा दी झोपड़ी में रखा हुआ सामान जलकर कर खाक हो गया l
रूबी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के दो लोगो ने मेरी झोपडी में आग लगा दी जब इस का विरोध किया तो उक्त लोग गाली गलौज करते हुए आग में फेकने की धमकी देने लगे झोपड़ी में रखा बक्सा में बीस हजार रुपए की नगदी व जेवर भी गायब हो गया पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाना पुलिस की पुलिस घटना की जांच कर रही है