फर्रुखाबाद बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से चोर हजारों का सामान चोरी कर ले गए थाना
मऊदरवाजा क्षेत्र के गुमटी नगला अर्रा पहाड़पुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह की गुमटी नगला में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है बीती रात चोरों दीवार फांदकर गेट का कुंडा काटकर वहां रखा जनरेटर इनवर्टर बैट्री व एलटी मशीन चोरी कर ले गए मामले की सूचना पुलिस को दी