फर्रुखाबाद पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर महिला लिपिक की दिनदहाडे लूटी चैन लिपिक नें पुलिस को तहरीर दी |
थाना कादरीगेट के आवास विकास चौकी क्षेत्र सरला यादव पत्नी स्वर्गीय राजेन्द्र यादव का मकान है| सरला यादव शहर के एनएकेपी इंटर कालेज में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं| गुरुवार दोपहर वह स्कूल से घर जा रही थी विद्यालय के निकट टैम्पों से उतरी तो वहां पहले से मौजूद एक बदमाश नें उनकी चेन तोड़ने का प्रयास किया| जिस पर सरला यादव नें उसे पकड़ लिया और दोनों जमीन पर गिर गये | काफी देर प्रयास के बाद आखिर बदमाश चेन लूटने में कामयाब हो गया| सरला यादव नें बताया कि मामले में थाना पुलिस को तहरीर दी| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि मामले में जाँच की जा रही है| जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा