फर्रुखाबाद पूर्व सांसद दयाराम शाक्य के स्मृति शताब्दी समारोह में उमड़ी भीड़ उनकी याद की लगाई गई प्रदर्शनी को देखकर लोग भावुक हुए
शहर के गुडगांव देवी मंदिर के निकट सभागार में दयाराम शाक्य की याद में स्मृति शताब्दी समारोह किया गया पूर्व सांसद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने को पार्टी से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भोजपुरी विधायक नागेंद्र सिंह राठौर कायमगंज विधायक सुरभि सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव चंद्रभूषण सिंह पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत आदि लोग पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद सभी के सुख दुख में शामिल होते थे दयाराम शाक्य के पुत्र अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य ने जब अपनी बात कही तो भावुक हो गए कहा कि पिता से उनको राजनीतिक विरासत मिली समारोह में पूर्व सांसद का राजनीतिक सफर को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया इस मौके पर कुलदीप गंगवार सत्यपाल सिंह शैलेंद्र सिंह कर्मवीर सिंह विश्वास गुप्ता संदीप शाक्य व परिवार के सभी लोगो के आलावा आदि लोग मौजूद रहे