(जिला संवाददाता राजू )फर्रुखाबाद गतिविधियों में लिफ्ट 6 लोगों को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिला बदर किया ।
जिले के जिलाधिकारी ने मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गांव पचपुखरा निवासी सचिन छोटेलाल उर्फ लालू को तीन माह,थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव पेरी नवादा निवासी धर्मेंद्र उर्फ गुरु उर्फ गोरेलाल को तीन माह ,मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव बिलावलपुर निवासी जोगेंद्र सिंह यादव को दो माह,
वहीं कायमगंज क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी चंगा उर्फ संजय नगर को एक माह,नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला दुली निवासी सुरेंद्र सिंह यादव एक माह के लिए जिला बाजार करने का आदेश जारी किया है।जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर आरोपियों की भेजी गई सूची पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सभी थानेदारों को जिला बदर लोगों की सूची भेज कर अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।