(जिला संबादाता राजू )फर्रुखाबाद कमालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला खेम रैगाई मैं एक ग्रामीण के घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई जिससे उसका अनाज एवं अन्य लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो गया
घटना की जानकारी मिलने के बाद भी देर शाम तक घटनास्थल पर ना ही कोई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचा घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कमालगंज क्षेत्र के गांव नगला खेम रेंगाई निवासी राम तीरथ पुत्र राम स्वरूप के घर खाना बन रहा था की तभी अचानक 6:45 बजे गैस सिलेंडर लीक होने से देखते ही देखते सिलेंडर में आग लग गई, जिससे राम तीरथ की पत्नी जलने से बाल-बाल बच गई।
वही आग लगने के कारण घर में रखा हुआ अनाज,कपड़े,गहने, बर्तन,एक लाख रुपए नगद, कीमती सामान के अलावा बच्चों के हाई स्कूल,इंटरमीडिएट,तथा बी एड के कागजात एवं प्रमाण पत्र जलकर राख हो गए।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित रामतीर्थ ने बताया कि मेरी व मेरे बच्चों की सारी मेहनत जलकर मिट्टी में मिल गई घर में रखे रुपए,जेवरात,कपड़े भी जलगए हम सभी के पास केवल पहने हुए कपड़े ही बचे हैं, पीड़ित ने बताया कि मैंने 112 पर कॉल की लेकिन कॉल नहीं लगी, घटना की जानकारी मिलने के बाद भी मौके पर ना तो कोई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचा था जिससे पीड़ित एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।