फर्रुखाबाद। मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायकों द्वारा लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
भगवान विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को कलेक्ट सभागार में शासन द्वारा संचालित श्रम सम्मान योजना के तहत जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव,विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर,जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” के लाभार्थियों को टूल किट एवं चेक वितरण की गई,चेक एवं टूल किट पा कर लाभार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।