[wonderplugin_slider id=1]

श्याम नगर शिशु मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेले का किया गया भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद। शनिवार को नगर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर श्यामनगर में संकुल स्तरीय ज्ञान- विज्ञान मेले एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ज्ञान विज्ञान मेले कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के व्यवस्थापक गौरव अग्रवाल,कार्यक्रम के अध्यक्ष रविशंकर चौहान, रामगोपाल,सुदेश दुबे,संकुल प्रमुख आशीष,प्रधानाचार्य रामकृष्ण बाजपेई,श्री नारायण ,धर्मवीर व राजीव ने मां सरस्वती के चित्र पर पर दीप प्रज्ज्वलन पुष्पार्चन करके किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण ने विद्यालय में आए हुए अतिथियों का परिचय कराकर बैच लगाकर सम्मानित किया, वहीं कार्यक्रम के दौरान कन्नौज संकुल प्रमुख आशीष ने वर्तमान समय में शिशुओं के लिए इस प्रकार के आयोजनों से होने वाले प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से होने वाले लाभ को बताया एवं प्रतियोगिताओं के नियमों के वारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रविशंकर चौहान ने अपने उद्बोधन में भैया बहिनों को विजयी होने का आशीर्वाद दिया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं बच्चों को आगे बढ़ने एवं उनके उत्तरोत्तर विकास में सहायक होती है और यही बच्चे हमारे देश राष्ट्र और संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं,कार्यक्रम में संकुल कन्नौज/फर्रुखाबाद,के आठ विद्यालय के भैया बहिनो ने भाग लिया

इस आयोजन में वैदिक गणित,विज्ञान,सांस्कृतिक प्रश्नमंच,विज्ञान व गणित के प्रदर्श एवं पत्रवाचन की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।प्रतियोगिता में सांस्कृतिक एवं विज्ञान प्रश्नमंच में श्यामनगर विद्यालय के आयुष,विघ्ननाथ अर्पित,सत्यम प्रांशु,आयुष मिश्रा एवं वैदिक गणित में छिबरामऊ के आराध्या,प्रबल,अनन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पत्रवाचन में पायल यादव,प्रखर पटेल ने प्रथम,सभी स्थान प्राप्त भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में सर्वेश‌ पाल ,अशोक सिंह,चंदन लाल मिश्रा,सुदेश दुबे,रामगोपाल ने निभाई।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय सुशील शुक्ल,अनिल दीक्षित,अखिलेश,रामनरेश सुधाकर बाजपेई,अरविंद,मनु,माला,अनीता,आशीष,नीलम सोमवंशी एवं मीडिया प्रभारी आलोक दीक्षित की अहम भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *