फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग ने जिले की कोषागार का औचक निरीक्षण किया जहां उन्हें काफी खामियां मिली जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तीय एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले की कोषागार का वाचन निरीक्षण किया
इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक रिसीविंग रजिस्टर बनाया जाए,साथ ही किस-किस विभाग के कितने बिल दाखिल किए गए हैं उनका उसमें अंकन किया जाए उसके पश्चात संबंधित पटेल सहायकों को बिल ट्रांसफर किए जाएं,साथ ही उन्होंने यह भी कहा यही प्रक्रिया बिल वापसी के दौरान अमल में लाई जाए। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री कोषागार में स्थित समस्त पटलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया जिसमें सिंगल लॉक कक्ष, डबल लॉक कक्ष,का निरीक्षण के अलावा अन्य पटलो का भी निरीक्षण किया गया। वहीं मंत्री ने कोषागार कार्यालय में भीषण गंदगी व पत्रावलियों का अभिवस्थित रख-रखाव देख कर नाराजगी व्यक्ति की
एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मियों की जमकर क्लास लगाई,तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी को कार्यालय की बेहतर साफ-सफाई और पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए। डबल लॉक कक्ष के सामने कबाड़ा देख उसको नीलाम कराने के निर्देश दिए,
इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री ने ने निर्देशित करते हुए कहा कि निष्प्रयोजित पेपरो का शासनादेश के अनुसार निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।