फर्रुखाबाद शुक्रवार शहीद स्मारक सैनिक कल्याण वोर्ड पर आम आदमी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अनंतनाग में शहीद हुए करनाल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौनेक, डीएसपी हुमायूं भट् राइफलमैन रवि कुमार को श्रद्धांजलि दी, अमर शहीदों पर पुष्प वर्षा एवं फूलमाला पहनाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी सभी पदाधिकारी ने राष्ट्रगान किया और 2 मिनट का मौन रखा।
सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल रवींद्र सिंह ने शाहिद कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष धौनेक, डीएसपी हुमायूं भट् तथा राइफल मैन रवि कुमार जी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और किस प्रकार आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए, सभी ने उनकी वीरता को याद किया और सदैव देश हित में काम करने की प्रेरणा ली।
शहीद स्मारक फतेहगढ़ में सैकड़ो की संख्या में फर्रुखाबाद के शहीदों के नाम और पता लिखे हुए जो कि हम सबको देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए प्रेरणा देते हैं। तथा हम सभी उन सैनिकों के आभारी रहेंगे जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की खातिर दिया है ।
जिला अध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया की सैनिक की शहादत सर्वोच्च बलिदान है। हम सभी को उनकी इस शहादत के लिए सदैव कृर्तार्थ रहना चाहिए । तथा उनके परिवार तथा बच्चों के लिए हर संभव सहायता हमें तथा हमारी सरकार को करनी चाहिए । जिस प्रकार आम आदमी पार्टी मुखिया माननीय केजरीवाल जी प्रत्येक शहीद के आश्रित को एक करोड रुपए देते हैं। हम सरकार से गुजारिश करते हैं । कि प्रत्येक शहीद के परिवार को एक करोड रुपए तथा उनके आश्रितों को आजीवन पेंशन दी जाए । यह हमारी जिम्मेदारी है । जिससे सैनिक का परिवार भविष्य में सम्मानजनक जीवन जी सके और सैनिक द्वारा देखे गए सभी सपने पूरे हो। जो देश सैनिक का सम्मान करता है ,वह देश दुनिया का सिरमौर कहलाता है ।
इस अवसर पर जिला महासचिव ठाकुर कुलदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवनीश सिंह तोमर, जिला सचिव जितेंद्र सिंह एडवोकेट , जितेंद्र दीक्षित, मोहम्मद शकील, सनी कुमार संतोष वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंह, मोहित सिंह, अजय पाल, प्रदेश सचिव श्रम प्रकोष्ठ प्रदीप यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष बाबा जी, युवा महासचिव रमन सिंह, राजू सक्सेना, मोहन सक्सैना, अखिलेश सिंह, आईटी सेल प्रभारी अंकित शाक्य, राजेश कुमार रामेश्वर सिंह बृजेश पाल राजू संखवार तथा बड़ी संख्या में पार्टी बालन्टियर मौजूद रहे।