फर्रुखाबाद। कलेक्ट सभागार में जिले के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में संपन्न हुई। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सहभागिता योजना में दिए गए गोवंश भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए
,बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य विभाग में परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड योजना की प्रगति काफी धीमी है जिस पर जिलाधिकारी ने सुधार करने के निर्देश दिए।जिला पंचायत राज अधिकारी को लंबित जांचों की रिपोर्ट एवं सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,जिला कार्यक्रम अधिकारी को सप्ताह में एक बार एन सी आर वार्ड का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
वहीं जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, इसके अलावा लीकेज/बंद पेयजल परियोजनाओं को ठीक कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।