फर्रुखाबाद-बार एसोसिएशन तहसील सदर के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर प्रदेश प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया
।गुरुवार को दोपहर में समस्त अधिवक्ता। तहसील सदर के तिराहे पर एकत्र हुए और जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर में पहुंचे हापुड़ व गाजियाबाद में हुई घटना को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की
इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार ने कहा कि सरकार को अधिवक्ताओं की ताकत का अंदाजा नहीं है हम विधि व्यवसाय है, सभी को न्याय दिलाया हमारा कर्तव्य है लेकिन आज सरकार की उदासीनता के चलते हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य है, हमारे साथियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उनपर हमले हो रहे हैं ।
सचिव अतुल कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा आज बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर आक्रोश व्यक्त कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया है ।इस दौरान अधिवक्ताओं ने ‘जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है,हम जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा,अधिवक्ता एकता जिंदाबाद आदि के नारे लगाए ।
इस दौरान विकास सक्सेना, प्रकाश दुबे ओमू, मनोज यादव,अतुल शाक्य, अनवर राइन, रविनेश यादव,सुनील सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, श्यामेंद सक्सेना,अनिल सक्सेना,निखिल मिश्रा,देव प्रकाश अवस्थी,दयाशंकर तिवारी, रूखमंगल सिंह चौहान, मंजेश सोमवंशी, नसीर मोहम्मद खान,राहुल दीक्षित, निखिल मिश्रा,कुलदीप त्रिपाठी,अनुराग तिवारी, प्रदुम्न गुप्ता,संजीव शाक्य,अनूप कटियार,सहित दर्जनों अधिवक्तागण मौजूद रहे।