फर्रुखाबाद। चेन्नई में मजदूरी करने गए एक युवक की मौत हो गई। पिता ने थाने में गांव के ही दो ठेकेदारों के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि दोनों आरोपी दो साल पहले काम कराने के लिए पुत्र को ले गए थे। मोबाइल पर दुर्घटना में पुत्र की मौत होने की सूचना दी और इसके बाद मोबाइल बंद कर लिए।
मऊदरवाजा थाने के गांव नेकपुर खुर्द निवासी नंदराम शाक्य का 32वर्ष पुत्र रक्षपाल को गांव के ही दो लोग दो साल पहले चेन्नई लेकर गए थे। दोनो लोग वहा ठेकेदारी करते है। सोमवार रात 11 बजे ठेकेदार ने फोन करके बताया कि रक्षपाल की दुर्घटना में मौत हो गई। नंदराम ने जब ठेकेदार से शव लाने की बात कही, तो उसने कहा कि हम अपना काम करें कि शव लेकर आएं। इसके बाद दोनों ने फोन बंद कर लिए।
नंदराम ने बताया कि उन्होंने अपने दो रिश्तेदारों को सूचना देकर मौके पर भेजा, तो दोनों ठेकेदारों का कोई पता नहीं चला मोबाइल भी दोनो के बंद यहां जब दोनो लोगो के परिवार से बात कराने कहा तो इन्कार कर रहे हैं
नंदराम ने दोनों ठेकेदारों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रक्षपाल के छोटे भाई अनीश ने बताया कि भाई का शव अस्पताल मिला रिश्तेदार एंबुलेंस द्वारा शव को घर ला रहे है परिजनों का रो-रोकर बेहाल हैं।