[wonderplugin_slider id=1]

जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियां जोरों पर सीरत कमेटी की आपसी समझौते के बाद लोगों ने बढ़ चढ़कर कर दिया चंदा

फर्रुखाबाद, मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर सीरत कमेटी की ओर से निकाले जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारी को लेकर कमेटी के लोगों ने चंदा एकत्रित किया जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

जो लोग कमेटी में विवाद के चलते चंदा कम देते थे आज उन्हीं लोगों ने आपसी समझौता होने के बाद बढ़ चढ़कर चंदा दिया,बारह रब्बिउल अव्वल के दिन शहर की सीरत कमेटी नबी की यौमे पैदाइश पर जलस ए ईद मिलादुन्नबी व जुलूस ए मोहम्मदी निकलती है

इसी को देखते हुए सीरत कमेटी के पदाधिकारी ने चंदे के साथ जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारी शुरू कर दी जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जब कमेटी के लोग चंदे के लिए लोगों के पास गए तो समाज के लोगों ने देखा कि अब कमेटी एक हो गई है तो लोगों ने चंदे में बढ़कर हिस्सा लिया

चंदा करने के बाद नखास मे कमेटी की एक बैठक हुई जिसमें सीरत कमेटी के नायब सेक्रेटरी हाजी मुजफ्फर रहमानी ने कहा काफी खुशी की बात है आज हम सब एक हो गए हम सबको चाहिए इस बार जुलूस ए मोहम्मदी ऐसा निकले कि सर्व समाज के लोग सीरत कमेटी कि सराहना करे,

सीरत कमेटी के सेक्रेटरी गुलजार अहमद ने अपनी बात रखते हुए कहा जैसे आज हम लोग जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारी को लेकर शहर में निकले हैं अगर ऐसा ही हम लोग सब साथ मिलकर जुलूस की तैयारी करेंगे चंदा भी मिलेगा और समाज में एक अच्छा मैसेज जाएगा जिससे हम लोगों के बीच जो दूरियां हो गई थी अब लोगों को लगने लगा है कि हम सब एक हैं,

सीरत कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी जुबेर अंसारी ने कहा इस बार जुलूस ए मोहम्मदी को भव्य रूप दिया जाएगा जिसकी तैयारियां हम लोगों को अभी से करनी है हम लोग नबी की यौमे पैदाइश मना रहे हैं यह बहुत ही खुशी की बात है कहा बारह रब्बिउल अव्वल के दिन हम सबको इस खुशी में शामिल होना चाहिए,

इस मौके पर खुर्शीद।अहमद मुख्तार अहमद टेनी। अफरोज आलम।हसीन मिर्जा। हाफिज निसार।नवी शेर खान।आसिफ कुरैशी। रफी अहमद। हाजी दिलशाद। चांद खा।आरिफ खान। आकिल वारसी। आकिल खा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *