फर्रुखाबाद (कायमगंज) बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर चोरो ने जेवर नगदी सहित लाखों की चोरी ,दो अन्य मकानो में किया चोरी का प्रयास पुलिस ने की जांच घटना की दी तहरीर
कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां के मोहल्ला भुड़िया निवासी देशराज परिवार सहित अपने दूसरे मकान में सो रहे थे बीती रात चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने मैन गेट तथा कमरे के ताले तोड़कर कमरे में रखे बक्सों के ताले तोड़कर नगदी व ज़ेवरात चोरी कर ले गये।
परिजनों ने बताया 40 हजार नगदी ,सोने के टाप्स,सोने की बाली,सोने का ओम का लाॅकेट,चांदी के खडुए,दो जोड़ी चांदी की तोड़ियां,आदि चोरी कर ले गये।
वही रामऔतार व रामविलास के मकानों का ताला तोड़ने का किया प्रयास लेकिन असफल रहे पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पडताल की कोतवाली पुलिस को चोरी की दी तहरीर