(जिला संवाददाता राजू )फर्रुखाबाद नगर युवा व्यापार मंडल द्वारा पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल का पुतला फूक कर आक्रोश व्याप्त किया मांगे पूरी न होने पर धरना दिया जायेगा /
रविवार को शहर के चौक बाजार चौराह पर युवा व्यापारियों ने फर्रुखाबाद नगरपालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल का पुतला फूका व्यापाररियो ने कहा कि बोर्ड की बैठक में सीसी टीवी कैमरों की स्वीकृति मिली जिसके बाद अभी तक पालिकाध्यक्ष शहर के व्यापारियों के प्रति लापरवाही क्यों बरत रही है
रेलवे रोड का निर्माण कार्य एक वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष का कोई ध्यान नही पूर्व में भी कई वार पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया गया पालिकाध्यक्ष ने कोई ध्यान नही दिया इसी के चलते आक्रोशित होकर व्यापारियों ने रविवार को पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल का पुतला फूंक कर आक्रोश व्याप्त किया व्यापार मंडल का कहना है 10 दिन में मांगो को पूरा नही किया गया तो अनिश्चित काल युवा व्यापार मंडल धरना देगी
इस दौरान युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव युवा नगर उपाध्यक्ष माजिद अली आशिफ खान गोविंद बाथम आगाज खान करीम खान शान मोहम्मद सचिन शर्मा नितिन वर्मा अजीम खान रवि गुप्ता राजेन्द्र चौहान मुनाब्बर अली आदि लोग मौजूद रहे