फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद ) बीते दिन लापता हुआ युवक का शव नदी में उतराता मिला| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कट्टीना मानिकपुर निवासी 26 वर्षीय गोविन्द पुत्र ग्रीश बीते दिन सुबह 8 बजे घर से बिना बताये कही चला गया| जब घर वापस नही आया तो परिजनों नें उसकी खोजबीन शुरू की| खोजबीन में भी उसका कोई पता नही लगा| तो बड़े भाई पुष्पेन्द्र नें थानें में गुमशुदगी दर्ज करायी|
बुधवार को उसका शव मबेशी चरा रहे ग्रामीणों नें नगला मुरान के निकट काली नदी में उतराता देखा| जिसकी सूचना गोविन्द के परिजनों को दी | मृतक गोविद की माँ मिथिलेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक गुंडगाँव में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था|
रक्षाबंधन को घर पर आया था | उसका विवाह नही हुआ था| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर शव पोस्ट मार्टम को भेजा पुलिस घटना की जांच कर रही |