फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीसीएम बैक करते समय युवक की टक्कर लगने से मौत घटना की तहरीर रिशेदार महिला ने थाने में दी
थाना क्षेत्र के ग्राम डुढियापुर निवासी गुड्डी देवी पत्नी मुन्नालाल द्वारा थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि रिश्तेदार आकाश पुत्र रामबाबू ग्राम जैनापुर थाना राजेपुर हमारे घर रहता था, रात लगभग 10 बजे वह घर के बाहर सड़क के किनारे चारपाई पर लेटा हुआ था
उसी समय गांव का ही चालक जनवेश पुत्र शिबबू सिंह यादव ग्राम डुढुयिपुर अपनी डीसीएम लेकर गांव आया था। डीसीएम बैक करते समय चारपाई पर सो रहा है मेरे रिश्तेदार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,जिसकी सूचना देर रात गुड्डी देवी ने थानाध्यक्ष जेपी शर्मा को दी ड्राइवर डीसीएम मौके से लेकर फरार हो गया रात को ही उसे अस्पताल भेजा डाक्टर ने मृत घोषित किया