(जिला संवाददाता राजू)फर्रुखाबादचोरी की घटनाओं पर पुलिस हुई नाकाम चोरो के हौसले बुलंद एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम जेवर नगदी सहित लाखो का किया माल साफ
कर्नलगंज चौकी क्षेत्र के मोहल्ला जमुनिया बेवर रोड भोलेपुर निवासी अनुराग कटिहार परिवार सहित घर पर सो रहे थे बीती रात अज्ञात चोर मकान की छत से उतरकर कमरे का ताला तोड़कर जेवर नगदी लेकर फरार हो गए
पत्नी अनुभ की रात एक बजे जब आंख खुली तो देखा कमरे का ताला टूटा पड़ा सेफ अलमारी खुली पड़ी उस का समान बिखरा पड़ा हुआ देख कर परिवार के लोगो को जगाया अलमारी रखा जेवर व नगदी चोरी कर ले गए
उसी मोहल्ले के दिलीप व सत्यप्रकाश के बंद मकानों के ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया दोनो मकानों के गृहस्वामी दिल्ली गए हुए आस पड़ोस के लोगो ने दोनो गृहस्वामी को चोरी की सूचना दे दी गई तीनों मकानों हुई चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की