[wonderplugin_slider id=1]

खड़ी पिकप में टेंपू ने मारी टक्कर दो की मौत 9 घायल

फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार टेंपू पिकअप में घुस गया जिसमें 11 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पटियाली में भोले बाबा के दर्शन कर टैम्पू से वापस आ रहे थे। एसडीएम कायमगंज समेंत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

घायलों को उपचार के लिए CHC कायमगंज व CHC शमशाबाद में भर्ती कराया गया है। लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ है। टैम्पू में क्षमता से अधिक सवारी भर कर चलते है।

थाना शमसाबाद के गांव असगरपुर, शुकरूल्लापुर निवासी बीना देवी पत्नी सरनेश पाल, गीता देवी पत्नी अवनेंद्र, लक्ष्मी (17) व काव्या (3) पुत्री अवनेंद्र विट्टन देवी पत्नी कन्हैया लाल, गुड्डी देवी पत्नी श्रीपाल, शकुंतला देवी पत्नी जितेंद्र तथा चालक जितेन्द्र पुत्र खुशीराम आटो से जनपद कासगंज क्षेत्र के कस्बा स्थित पटियाली में भोले बाबा के आश्रम गए हुए थे वहां से सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे ।ठंडी कुइयां गांव खुड़ना के निकट फर्रूखाबाद की ओर से मवेशी ला रही खड़ी पिकप में तेज रफ्तार आ रहे टेंपू ने टक्कर मार दी।जिसमें पिकअप चालक राकेश (47) पुत्र राजेन्द्र निवासी पल्ला गल्लामंडी फर्रूखाबाद सहित उक्त सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिनमें धनदेवी (53) पत्नी स्व0 ग्रीश चंद्र व रानी देवी (54) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पिकअप चालक राकेश ने बताया कि उसकी पिकअप खड़ी हुई थी। वह चलाने ही जा रहा था तभी टेंपू दूसरे टेंपू से आगे निकलने के प्रयास में मेरी पिकअप में टक्कर मार दी। जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा व पुलिस सीएचसी कायमगंज पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। जितेंद्र की हालत खराब होने पर चिकित्सक से ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *