मकान निर्माण के दौरान सिक्के निकलने पर मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस सिक्को को लिया अपने कब्जे में
(जिला संवाददाता )फर्रुखाबाद शहर कोतवाली के मोहल्ला कटरा बू अली निवासी ब्रजबिहारी शुक्ला का काफी पुराना मकान है। उसका मलबा हटवा कर निर्माण करवा रहे
सोमवार दोपहर मजदूर मकान की खुदाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान उसमें एक मिट्टी की मटकी मजदूरों को मिली इसमें कुछ सिक्के भरे थे। आसपास के लोगों ने उसे देखते ही सोने के सिक्के होने की सूचना पुलिस को दे दी।
कुछ ही देर में नखास चौकी इंचर्ज मौके जा पहुंचे वहां पुलिस को 31 सिक्के मिले। पुलिस ने अपने कब्जे ले लिए सिक्के तांबे के निकले फिलहाल सिक्के पुलिस के कब्जे में है जांच की जा रही |