जिला संवाददाता राजू फर्रुखाबाद (शमसाबाद ) दिवार गिरने से दो मासूम दबे ग्रामीणों ने मलवे से बाहर निकाला घायल मासूमों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती
थाना क्षेत्र के ग्राम बैरामपुर निवासी राधा कृष्ण की बेटी पूजा देवी की शादी फरसौली में हुई थी उसका 3 वर्षीय बेटे देवांश है पूजा की मौत के बाद बेटे की परवरिश नाना राधा कृष्ण नानी रेशमा कर रही दूसरी बेटी दुर्गा अपने मायके रक्षाबंधन पर आई हुई थी उस के साथ उसका 5वर्षीय बेटा कार्तिके आया
सोमवार की सुबह दोनो मासूम घर के बाहर खेल रहे थे इसी दौरान राधा कृष्ण की दिवार बच्चों के ऊपर गिर गई दीवार के मलबे में दोनो बच्चे दब गए आवाज सुनकर परिवार सहित ग्रामीणों ने पहुंच कर बच्चों को मलबे से बाहर निकाल कर इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया