(जिला संवाददाता राजू )फर्रुखाबाद रक्षाबंधन के त्योहार पर मायके गई महिला के घर हुई चोरी इस दौरान चोरों ने जंगला तोड़कर बक्से में रखी नगदी सहित चोर हजारों की चोरी कर ले गए मामले की तहरीर दी
थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव सरैया निवासी साधना देवी पत्नी मोहित 30 अगस्त को अपने मायके रक्षाबंधन पर गई थी इसी दौरान चोरों ने घर में घुस कर कमरे का जंगला तोड़कर उसमे रखे बक्से का ताला तोड़कर नगदी व साड़ियां चोरी कर ले गए
आज महिला अपनी चोरी की खोजबीन कर रही थी इसी दौरान खेत पर साड़ियां पड़ी होने की जानकारी मिली महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाया महिला ने थाना पुलिस को तहरीर दी