फर्रुखाबाद (कायमगंज )के मोहल्ला गढ़ी में संचालित डायमंड बेकरी कों ISO का प्रमाण पत्र मिला हैं! नई दिल्ली सें आई टीम ने इनकी उच्च गुणवत्ता एवं क्वालिटी कों जाँचने व परखने के पश्चात् ISO
9001:2015 प्रमाण पत्र जारी किया हैं! डाइमंड बेकरी कों ISO प्रमाण पत्र मिलने पर शहर के व्यापारियों एवं बेकरी संचालको ने हर्ष व्यक्त किया हैं!इस अवसर पर कायमगंज के उपजिला अधिकारी यदुवंश कुमार ने डायमंड बेकरी मालिक आरिफ मंसूरी को बधाई दी चैंपियन बेकरी के संचालक एवं भाजपा नेता मोहम्मद वसीम मंसूरी ने बताया कि डाइमंड बेकरी कों ISO प्रमाण पत्र मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं लेकिन कुछ लोग जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य कर रहें हैं!