फर्रुखाबाद (कमालगंज )थाना क्षेत्र के गांव नगरिया देवधरापुर निवासी कालीचरण की पत्नी सपना शनिवार को अपने घर पर मौजूद थी पति घर के बाहर काम कर रहा था
उसी दौरान महिला का चचिया ससुर धनीराम घर में घुस आया और पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा गाली देने से मना किया मारपीट करने लगा
तमंचा निकाल कर महिला पर फायर कर दिया महिला की चीखपुकार सुनकर पति सहित अन्य लोग आ गए धनीराम को मौके पर पकड़कर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आकर आरोपी के पास से तमंचा कारतूस बरामद महिला की तहरीर पर धनीराम खिलाफ मुकदमा दर्ज