जिला संवाददाता फर्रुखाबाद,कमालगंज टेंपो चालक से होमगार्ड ने सुविधा शुल्क के नाम पर रुपए मांगे न देने पर होमगार्ड ने चालक के साथ मारपीट कर दी इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया चालक ने मामले की तहरीर दी
थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी प्रदीप कुमार टेंपो चलाता है 30 अगस्त को वह जहानगंज से टेंपो पर गैस सिलेंडर लेकर आ रहा था जब वह रास्ते में फाटक के पास से गुजर रहा था उसी समय वहां पर मौजूद होमगार्ड ने उसका टेंपो रोक कर टेंपो चालक का आरोप है की होमगार्ड ने₹50 मांगे जब चालक ने रुपए देने से मना किया तो होमगार्ड ने इसी बात पर चालक के साथ मारपीट कर दी मारपीट होते देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया चालक ने मामले की तहरीर थाना पुलिस दी