फर्रुखाबाद-कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के वार्षिक कार्यक्रमों में से मुख्य कार्यक्रम भगवान कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन तीन सितम्बर को किया जाएगा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं।
इस बार कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व ही कृष्ण जन्मोत्सव मनाये जाने का फैसला लिया गया। जिसके तहत तीन सितम्बर को यह आयोजन पूरी धूमधाम के साथ होगा।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ० नवनीत गुप्ता व सचिव दिलीप कश्यप कलमकार ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण लीला का मंचन तीन सितम्बर को सांय छह बजे से लोहाई रोड़ स्थित राधाश्याम शक्ति मंदिर के प्रांगण में होगा। जिसमें संस्था के सदस्य जाने माने फिल्म कलाकार अमित सक्सेना,नाट्य विधा संयोजक राज गौरब पांडेय व उनकी टीम प्रस्तुति देगी।
कार्यक्रम के संयोजक कुलभूषण श्रीवास्तव व सहसंयोजक शिवम दीक्षित बनाये गये हैं। जो कार्यक्रम की तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। संयोजक कुलभूषण श्रीवास्तव ने संस्था के सभी सदस्यों से अपील की है कि समय से कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान श्रीकृष्ण की लीला का आनंद लें और कार्यक्रम को सफल बनाये।