दिलीप कश्यप फर्रुखाबाद-प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिवक्ताओं के साथ घटित घटनाओं से नाराज वकीलों में आक्रोश व्याप्त है।
शुक्रवार को तहसील सादर बार एसोशियन के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार व सचिव अतुल मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय को सौंपा गया ।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि हापुड़ जनपद न्यायालय परिसर में दिनांक 29.08.2023 को पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ताओं के साथ-साथ अन्य अधिवक्ताओं के ऊपर वर्वरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया जिसमें अधिकांश अधिवक्तागण घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है एवं दिनांक 30.08.2023 को जनपद गजियाबाद में एक अधिवक्ता चेम्बर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उक्त घटनाओं से अधिवक्तागणों ने भारी रोष व्याप्त हो रहा है और अधिवक्तागण अपने आप असुरक्षित महसूस कर रहे है। उक्त के परिपेक्ष्य में बार एसोशिएशन तहसील सदर, फर्रुखाबाद उक्त घटनाओं की निंदा कर कार्यवाही की मांग की
अधिवक्ताओं के आंदोलन की सूचना पर मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष आमोद सिंह फोर्स के साथ तहसील पहुंचकर कर अधिवक्ताओं से बात की तहसील परिसर में पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।ज्ञापन देने से पूर्व अधिवक्ताओं ने बार बेंच को खतरा है,अधिवक्ता एकता जिंदाबाद आदि के नारे लगा जमकर आक्रोश व्यक्त किया इस अवसर पर रुखमंगल सिंह चौहान,अजय त्रिवेदी, मंजेश कटियार,ओम प्रकाश दुबे ओमू, विपिन यादव प्रदुम्न गुप्ता,विकास सक्सेना, प्रकाश द्विवेदी, जितेंद्र सक्सेना,मुन्ना यादव,अंशुमान सिंह,अनवर राइन, आशीष सक्सेना,अनिल सक्सेना, श्यामेंद्र सक्सेना,जगवीर कुशवाहा,प्रदीप गुप्ता,दिनेश सक्सेना, दिलीप कश्यप आदि मौजूद रहे ।