फर्रुखाबाद नवाबगंज शुक्रवार सुबह एटा डिपो की रोडवेज बस सबारी लेकर फर्रुखाबाद से एटा जा रही थी। बस जैसे ही नवाबगंज के गांव सिरमौरा बांगर के सामने पुलिया के पास पहुंची। तभी सड़क पर अचानक आए नीलगाय को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदी में पलट गई। चालक परिचालक सहित सवारियां बस में फंस गई। आसपास के लोगों ने बस शीशा तोड़ कर सवारियों को बाहर निकाला। जिससे बस चालक अवधेश कुमार, परिचालक सौरभ कुमार व अन्य सवारियों के चोटे आई। बस की टक्कर से सड़क किनारे लगा बिजली का एक खंभा व तार भी टूट गए। जिससे सिरमौरा फीडर के लगभग एक दर्जन गांव की विजली भी ठप हो गयी। सूचना पर एआरएम आर सी यादव ने मौके पर पहुंचकर चालक अवधेश कुमार से घटना की जानकारी ली सवारियों को दूसरी बस में बैठाल कर भेजा गया